Karnataka: बेलगावी में ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दो पायलटों को मामूली चोटें

कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी में एक रेडबर्ड एविएशन (Redbird training aircraft) से संबंधित प्रशिक्षण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। इस विमान में दो पायलटों को मामूली चोंटें लगी हैं, जिसके बाद उन्हें एयरफोर्स (Airforce) के अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशिक्षण विमान (Training Aircraft) ने एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट को लेकर बेलगावी के सांबरा एयरपोर्ट से सुबह साढ़े नौ बजे उड़ान भरी। हालांकि, बीच हवा में तकनीकी खराबी का सामना करने के बाद इसे आपात स्थिति में बेलगावी के होनिहाला गांव में एक खेत में उतराना पड़ा। यह एक प्रशिक्षण विमान था। इसकी जानकारी मिलते ही, मौके पर एयरफोर्स के जवान, ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारी और दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची।
Karnataka | A two-seater training aircraft, reportedly belonging to Redbird Aviation, made an emergency landing near Sambra airport in Belagavi. The landing was prompted by technical glitches encountered during the flight. Both pilots sustained minor injuries and have been… pic.twitter.com/kAkbjfviCg
— ANI (@ANI) May 30, 2023
इससे पहले भी हुई फ्लाइट की आपात लैंडिंग
इससे पहले बीते 10 मई को इंडिगो (Indigo) के विमान का बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर (Singapore) तक 6E-1007 संचालित करने वाली indiGo A320ceo को कुआलानामू एयपोर्ट मेदान इंडोनेशिया (Indonesia) में आपातकालीन लैंडिग (Emergency Landing) कराई गई है। फ्लाइट को उड़ा रहे पायलटों को कुछ जलने की दुर्गंध महसूस हुई थी। जिसके बाद पायलट ने समझदारी से निर्णय लेते हुए और सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कुआलानामू की ओर मोड़ दिया और विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया था।
Also Read: Indigo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, जानिए ये रही मुख्य वजह
एयरपोर्ट पर विमान की जांच की गई
इंडिगो (Indigo) के विमान को कुआलानामू में उतारने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी सही तरीके से जांच की थी। इसके बाद उन्होंने इसमें सब कुछ सही पाया। हालांकि, यात्रियों के किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी। इंडोनेशिया (Indonesia) के कुआलानामू एयरपोर्ट पर यात्रियों के रहने की व्यवस्था भी की गई थी। इन सभी को सिंगापुर (Singapore) ले जाने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS