Reliance AGM Meet 2022: 45वीं वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, इन प्वाइंट्स पर दिया जोर

Reliance AGM Meet 2022: 45वीं वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, इन प्वाइंट्स पर दिया जोर
X
आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) ने सबसे पहले सभी सभी शेयरधारकों का स्वागत किया और साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) के अगले 25 साल के विजन पर भी बोले। साथ ही जियो 5जी का भी ऐलान कर दिया।

हर साल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की होने वाली वार्षिक एजीएम बैठक (AGM Meeting) शुरू हो चुकी है। इस बैठक को संबोधित करते हुए आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) ने सबसे पहले सभी सभी शेयरधारकों का स्वागत किया और साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) के अगले 25 साल के विजन पर भी बोले। साथ ही जियो 5जी का भी ऐलान कर दिया।

बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों, सहयोगियों, अधिकारियों और भागीदारों का स्वागत किया और कहा कि यह अवसर बहुत खास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल यह एजीएम भौतिक रूप में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 हफ्ते पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन अमृत महोत्सव मनाया था। साथ ही उन्होंने देश के लिए अगले 25 साल के विजन को सामने रखा। 2047 तक भारत विकसित देश बनेगा। हमारे देश ने कोरोना महामारी के दौरान सफलतापूर्वक सामना किया।

मुकेश अंबानी- आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने क्या कहा, यहां पढ़ें अपडेट खबर...

* आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो 5जी का ऐलान करते हुए कहा कि इस साल दीपावली से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सेवा शुरू होगी। 5जी दुनिया का सबसे तेज और सबसे बड़ा नेटवर्क होगा। उन्होंने कहा कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में देश दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल होगा।

* मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी लागू करने में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। मैं सभी शेयरधारकों का स्वागत करता हूं। यह इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

* मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कंपनी ने सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन किया है और ये जारी भी है।

* आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुनिया के कई देशों में चल रहे आर्थिक संकट पर कहा कि उच्च मुद्रास्फीति और आपूर्ति में व्यवधान ने वैश्विक मंदी के लिए एक चुनौती पैदा कर दी है। फिलहाल, रिलायंस भारत के विकास में बड़ा योगदान दे रही है और आगे भी देती रहेगी।

* रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी का नया एडिशन स्टैंडअलोन 5G नाम से होगा। अखिल भारतीय वास्तविक 5जी नेटवर्क बनाने के लिए, जियो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।


* ईशा अंबानी ने कहा कि हमने रिलायंस रिटेल के फिजिकल स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन से अधिक पंजीकृत ग्राहकों को सेवा प्रदान की, जो यूके, फ्रांस और इटली की सामूहिक आबादी के बराबर है। हमारे डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी वृद्धि जारी रखी है और हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर दिए जा रहे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना अधिक है। हमने अपने स्टोर की संख्या को 42 मिलियन वर्ग फुट के क्षेत्र के साथ 15,000 से अधिक तक ले जाने के लिए वर्ष में 2,500 से अधिक स्टोर खोले।


Tags

Next Story