SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, फैसले से 44.51 करोड़ ग्रहाकों को होगा फायदा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने सभी तरह के बचत खातों पर औसत मासिक बैलेंस (एएमबी) की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
इसी के साथ खाताधारकों की अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की परेशानी खत्म हो गई। बैंक के इस निर्णय से 44.51 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा एसबीआई ने बचत बैंक खातों पर अपनी ब्याज दर को तर्कसंगत (Rational) बनाते हुए सपाट तीन प्रतिशत सालाना कर दिया है।
State Bank of India: SBI has decided to waive maintenance of Average Monthly Balance (AMB) for all Savings Bank Accounts. The charges on maintaining AMB are now waived off on all 44.51 crore SBI savings bank accounts. (11.03) pic.twitter.com/FrCV4CyGYz
— ANI (@ANI) March 12, 2020
ग्रहाकों को अभी कितना रखना होता है मिनिमम बैलेंस
आपको बता दें कि एसबीआई ग्रहाकों को फिलहाल, मेट्रो, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है। हर महीने बैलेंस मेंटने नहीं करने पर बैंक के द्वारा ग्राहकों से 5 से 15 रुपये पेनाल्टी और टैक्स वसूलता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS