SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, फैसले से 44.51 करोड़ ग्रहाकों को होगा फायदा

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, फैसले से 44.51 करोड़ ग्रहाकों को होगा फायदा
X
एसबीआई ग्रहाकों को फिलहाल, मेट्रो, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने सभी तरह के बचत खातों पर औसत मासिक बैलेंस (एएमबी) की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

इसी के साथ खाताधारकों की अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की परेशानी खत्म हो गई। बैंक के इस निर्णय से 44.51 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा एसबीआई ने बचत बैंक खातों पर अपनी ब्याज दर को तर्कसंगत (Rational) बनाते हुए सपाट तीन प्रतिशत सालाना कर दिया है।

ग्रहाकों को अभी कितना रखना होता है मिनिमम बैलेंस

आपको बता दें कि एसबीआई ग्रहाकों को फिलहाल, मेट्रो, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है। हर महीने बैलेंस मेंटने नहीं करने पर बैंक के द्वारा ग्राहकों से 5 से 15 रुपये पेनाल्टी और टैक्स वसूलता था।

Tags

Next Story