Citizenship Amendment Act (CAA): दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ दिया बयान, कहा अगर जिंदा होते महात्मा गांधी तो आज निकल जाते पदयात्रा पर

Citizenship Amendment Act (CAA): सीनियर कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो सीएए के खिलाफ शाहिन बाग में भूख हड़ताल पर बैठ जाते। दिग्विजय सिंह भोपाल में आयोजित एक पुस्तक के लोकार्पण के लिए गए थे। जहां उन्होंने रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान ऐसा कहा।
आर्टिकल 370 को हटाने के बारे में पूछे गए एक सवाल में उन्होंने कहा कि अगर आज महात्मा गांधी जिेदा होते तो आज नई दिल्ली के लाल किला से जम्मू-कश्मीर के लाल चौक तक पदयात्रा निकाल चुके होते।
उन्होंने आगे कहा कि आर्टिकल 370 के हटने के बाद घाटी में रह रहे लोगों में अविश्वास को दूर करना उन लोगों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है जो देश की विविधताओं में एकता पर विश्वास करते हैं।
बता दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर के भूतपूर्व राज्यों को विशेष दर्जा दिया था।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के पोहा वाले कमेंट पर चुटकी लेते हुए उन्होंने आगे कहा कि वो प्रधानमंत्री से भी एक कदम आगे हैं जो लोगों को उनके कपड़े और तौर-तरीके से पहचान जाते हैं।
ये कांग्रेस और उसके साथी हो-हल्ला मचा रहे हैं, तूफान खड़ा कर रहे हैं। उनकी बात चलती नहीं है तो आगजनी फैला रहे हैं। ये जो आग लगा रहे हैं, टीवी पर जो उनके दृश्य आ रहे हैं, ये आग लगाने वाले कौन हैं, उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है: पीएम श्री @narendramodi #JharkhandModikeSaath pic.twitter.com/D7eWV2I62f
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) December 15, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि वो लोगों को उनके कपड़े देखकर बता सकते हैं कि वो हिन्दू है या मुस्लिम।
BJP leader Kailash Vijayvargiya says some of the labourers carrying out construction work at his house recently were likely to be Bangladeshis as they had "strange" eating habits and were consuming only 'poha' (flattened rice)
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2020
और कैलाश विजयवर्गीय जी तो उनसे भी एक कदम आगे हैं। वो लोगों की नागरिकता को उनके पोहा खाने के ढ़ंग से पहचान सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS