Republic Day 2020 : विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों से राज्यसभा उपाध्यक्ष का सवाल, किस तरह की आजादी चाहिए

Republic Day 2020 : राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों से सवाल किया कि पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले और देश को बांटने की बात करने वाले लोग किस तरह की आजादी चाहते हैं।
Harivansh, Deputy Chairman, Rajya Sabha: In the name of protest, some people are vandalising public property and also talking about dividing the country. Such kind of protests are taking place here because it is a democratic country. What kind of 'Azadi' do they want? pic.twitter.com/eEmAuCSsPK
— ANI (@ANI) January 26, 2020
उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को अहिंसा की नींव पर खड़ा करना चाहिए। प्रोटेस्ट के नाम पर कुछ लोग पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाते हैं और देश को बांटने की भी बात करते हैं। इस तरह के विरोध यहां इसलिए होते हैं क्योंकि ये एक डेमोक्रेटिक देश है। आखिर किस तरह की आजादी चाहिए इनको?
राज्यसभा के उपाध्यक्ष ने यह बयान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कमेंट को ध्यान में रखते हुए दिया। राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा था कि हमारा संविधान फ्री डेमोक्रेटिक नेशन के नागरिक के तौर पर हमें कई अधिकार देता है. लेकिन ये जिम्मेदारी भी देता है कि हमारी डेमोक्रेसी के केन्द्रीय सिद्धांत जैसे कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा का हम हमेंशा पालन करें। और यह सुझाव देता है कि हम महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मैसेज को रोज फॉलो करें।
उन्होंने कहा कि इतना करके हम गांधीजी के 150वें जन्मदिन के जश्न में एक सार्थक आयाम जोड़ सकते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन और उसके मूल्य संविधान के आदर्शों को फॉलो करने में हमें आसानी प्रदान करते हैं।
When fighting for a cause, people, particularly the youth, should not forget the gift of Ahimsa Gandhiji gave to humanity: President Kovind pic.twitter.com/B0XtYeaM2g
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 25, 2020
राष्ट्रपति ने कहा कि गांधीजी के आदर्श राष्ट्र निर्माण के लिए अभी तक योग्य हैं और उनके सत्य और अहिंसा का मैसेज आज के समय में और भी ज्यादा जरुरी हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS