Republic Day 2021: किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, 26 जनवरी को तिरंगे के साथ दिल्ली में निकालेंगे महा परेड

Republic Day 2021: किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, 26 जनवरी को तिरंगे के साथ दिल्ली में निकालेंगे महा परेड
X
योगेंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज की बैठक में हमने तय किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड का आयोजन किया जाएगा।

Republic Day 2021: किसान सगठनों और केंद्र सरकार की बीच एक बार फिर 10वें राउंड की बातचीत 19 जनवरी को होनी है। उससे पहले ही दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे किसानों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इस बार 26 जनवरी पर शांति, सदभाव के साथ बाहरी रिंग रोड पर किसान परेड का आयोजन किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगेंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज की बैठक में हमने तय किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड का आयोजन किया जाएगा। लेकिन ये आयोजन दिल्ली के अंदर किया जाएगा। यह परेड आउटर रिंग रोड की परिक्रमा कर आयोजित होगी।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को शांति, सदभाव के साथ बाहरी रिंग रोड पर किसान परेड निकालेंगे। साथ ही दिल्ली की जनता भी भागीदारी लेने की अपील की है। साथ ही किसानों ने कहा कि 26 जनवरी को 1 लाख से ज्यादा टैक्टर परेड में शामिल होंगे। रैली के दौरान किसान एकता ज़िंदाबाद के नारे लगेंगे। साथ ही किसानों ने कहा कि कोई भी एजेंसी किसानों को रोक नहीं पाएगी।

किसान आंदोलन को मदद करने वालों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई का विरोध भी किया है। बाकी रणनीति सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद बताई जाएगी। किसानों ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। बीते 53 दिनों से दिल्ली-एनसीआर के कई बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। साथ ही किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से नाराज भी हैं। फिलहाल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है और खालिस्तानी पोस्टर के बाद जगह जगह चेकिंग की जा रही है।

Tags

Next Story