गणतंत्र दिवस 2022: समारोह में इस बार ये लोग हैं विशेष मेहमान, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

गणतंत्र दिवस 2022: समारोह में इस बार ये लोग हैं विशेष मेहमान, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 565 लोगों को विशेष आमंत्रित अतिथि बनाया गया है। जिनमें कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले 250 मजदूर, 115 सफाई कर्मचारी और 100 ऑटोरिक्शा ड्राइवर और 100 हेल्थवर्कर आदि शामिल हैं।

देश में गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह दिल्ली के राजपथ (Rajpath) पर आयोजित है। कोरोना वायरल प्रोटोकॉल (corona viral protocol) की वजह से इस बार समारोह में अधिक लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। लेकिन इस बार विशेष मेहमानों (special guests) की लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिसकी बहुत कम लोगों ने उम्मीद की होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 565 लोगों को विशेष आमंत्रित अतिथि बनाया गया है। जिनमें कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले 250 मजदूर, 115 सफाई कर्मचारी और 100 ऑटोरिक्शा ड्राइवर और 100 हेल्थवर्कर आदि शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस 73वें गणतंत्र दिवस 2022 में इस बार सीमित लोग ही मुख्य कार्यक्रम को देख सकेंगे। पुलिस की नई गाइडलाइन के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड में केवल वे ही लोग शामिल हो सकेंगे जिन्होंने अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।

विशेष आमंत्रित अतिथियों में 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी अशोक कुमार भी शामिल हैं। अशोक कुमार बीते 25 वर्षों से नई दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। कंस्ट्रक्शन वर्कर अक्षय तांती माल्दा को विशेष आमंत्रित अतिथियों की सूची में शामिल किया गया है। अक्षय तांती माल्दा पश्चिम बंगाल के हैं। वे दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में हेल्पर का काम कर रहे हैं।

Tags

Next Story