Republic Day Parade 2020: गणतंत्र दिवस परडे देखने के लिए कहां से मिलेगा टिकट, ये है कीमत

Republic Day Parade 2020 (गणतंत्र दिवस परेड 2020): 26 जनवरी (26 January) को भारत अपना 71 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। यह त्यौहार पूरे देश में बहुत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग इस 26 जनवरी के दिन को को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ था। इस दिन दिल्ली में विशाल परेड का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली जाती है। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों से और देशभर के अलग-अलग राज्यों से लोग गणतंत्र दिवस परेड का महत्वपूर्ण कार्यक्रम देखने आते हैं। लेकिन इसके लिए टिकट खरीदना जरूरी होता है। यादि आप भी गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं आप कहां से और कैसे टिकट खरीद सकते हैं।
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट कैसे और कहां से प्राप्त करें
* उत्तर ब्लॉक गोल चक्कर
* सेना भवन (गेट 2)
* प्रगति मैदान (भैरों रोड पर गेट 1)
* जंतर मंतर (मुख्य द्वार)
* शास्त्री भवन (गेट 3 के पास)
* जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
* लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
* संसद भवन स्वागत कार्यालय, संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर
इन जगहों से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन टिकट खरीदने के लिए आईडी भी दिखाना जरूरी होता है।
टिकट खरीदने के लिए आईडी जरूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाकर गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट खरीदा जा सकता है।
टिकट खरीदने की समयसीमा
टिकट काउंटर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुले रहते हैं। इसके अलावा, सेना भवन में एक टिकट काउंटर शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।
टिकट की कीमतें
आरक्षित सीटों (Reserved Seats) के लिए 500 रुपये।
अनारक्षित सीटों (Unreserved Seats) के लिए 100 रुपये और 20 रुपये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS