Republic Day Shayari In Hindi : गणतंत्र दिवस पर रिपब्लिक डे शायरी से अपनों को दें शुभकामनाएं

Republic Day Shayari In Hindi : गणतंत्र दिवस पर रिपब्लिक डे शायरी से अपनों को दें शुभकामनाएं
X
Republic Day Shayari In Hindi : 26 जनवरी 1950 (26 January 1950) इस दिन भारत में संविधान (Constitution) लागू हुआ था। साल 2020 में भारत (India) में 71वां गणतंत्र दिवस (71st Republic Day) मनाया जाएगा।

Republic Day Shayari In Hindi (Republic Day 2020) : भारत में प्रति वर्ष 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। क्योंकि 26 जनवरी 1950 (26 January 1950) इस दिन भारत में संविधान (Constitution) लागू हुआ था।

साल 2020 में भारत (India) में 71वां गणतंत्र दिवस (71st Republic Day) मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस पर शायरी (Republic Day Shayari), कविता (Republic Day Poems) भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए गणतंत्र दिवस शायरी इन हिंदी (Republic Day Shayari In Hindi) लेकर आएं हैं। जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर अपनो दोस्तों, परिजनों और अन्य को शेयर कर गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day 2020) की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Republic Day Shayari In Hindi, Republic Day 2020

वह शमा जो काम आये अंजुमन के लए, वह ज्जबा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए।

रखते हैं हम वह हौंसले भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।


Republic Day Shayari Hindi, Republic Day Shayari Photo

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है।


71st Republic Day, Republic Day Shayari Image

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,

रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,

दिल एक है एक है जान हमारी,

हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।


Republic Day Shayari 2020, Republic Day Shayari Video

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।


Republic Day Good Shayari On, Good Shayari of Republic Day

बोझ उठाए हुए फिरती है हमारा अब तक

ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी।


Shayari On Republic Day, Shayari On Republic Day

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे मुझे

यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।


Shayari And Songs On Republic Day, Speech And Shayari On Republic Day

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।


Jokes And Shayari On Republic Day

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा

मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा कि

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।


Republic Day 2020, Republic Day, Republic Day Shayari, Shayari

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करता हूं

उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों

तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।


Shayari on Republic Day Republic Day Shayari Video

तैरना है तो समंदर में तैरो

नदी नालों में क्या रखा है,

प्यार करना है तो वतन से करो

इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।


नोट- ये शायरी विभिन्न वेबसाइट्स से ली गईं हैं...

Tags

Next Story