Mausam Ki Jankari : मरिन ड्राईव के पास हाई टाइड की चपेट में आए दो युवक, बचाव दल का तलाश जारी

Mausam Ki Jankari : मरिन ड्राईव के पास हाई टाइड की चपेट में आए दो युवक, बचाव दल का तलाश जारी
X
मुंबई में बारिश का कहर जारी है। अब तक कई लोग बारिश से जान गंवा चुके हैं। सरकार व मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर समुद्र तटीय इलाकों में हाईटाइड जारी कर दिया है। इसके बावजूद भी कुछ लोग तटीय इलाकों में सैर लगा रहे हैं। जिसमें अभी एक हादसे की खबर सामने आ रही है।

मुंबई में बारिश का कहर जारी है। अब तक कई लोग बारिश से जान गंवा चुके हैं। सरकार व मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर समुद्र तटीय इलाकों में हाईटाइड जारी कर दिया है। इसके बावजूद भी कुछ लोग तटीय इलाकों में सैर लगा रहे हैं। जिसमें अभी एक हादसे की खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि हाई टाइड की चपेट में दो लोग डूब समुद्र में गए हैं। जिनके बचाने का अभियान चल रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है। दोनों लापता लोगों का खोज चल रहा है। खबरों के मुताबिक दो लोगों में से एक ने एकदूसरे को बचाने की कोशिश की और तेज धारा कि चपेट में समंदर के मुंह में समा गए। घटना मरिन ड्राइव के पास की बताई जा रही है।

बता दें कि मुंबई में जुलाई की शुरुआत से ही बारिश हो रही है जिसमें पिछले 24 घंटों में सांताक्रूज वेधशाला में 78 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई जबकि कोलाबा वेधशाला में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब तक, मुंबई ने अपने मासिक औसत 840.7 मिमी के मुकाबले 606 मिमी बारिश दर्ज की है, जो जुलाई की बारिश का लगभग तीन चौथाई है।

अगले तीन चार दिनों में यानी 10 जुलाई के आसपास मुंबई शहर में भारी बारिश जारी रहेगी। बारिश के साथ साथ तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा। इन आने वाले दिनों के दौरान, शहर में 24-50 घंटों में लगभग 40-50 मिमी बारिश होने की संभावना है।

इसके बाद 11 जुलाई से अरब सागर में एंटी साइक्लोन बनने के कारण जिसके कारण क्रॉस-इक्वेटोरियल फ्लो कमजोर हो जाएगा। उत्तर की ओर से चलने वाली हवाएं इस क्षेत्र में बहेंगी जिससे बारिश में कमी आएगी। इस प्रकार 11 जुलाई के बाद मुंबई की बारिश में हल्की कमी देखी जाएगी। फिर भी प्रति दिन 20-30 मिमी तक वर्षा होगी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story