RBI की Yes Bank पर बड़ी कार्रवाई, ग्राहक निकाल सकते हैं सिर्फ 50 हजार रुपये, जाने क्यों उठाया कदम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यस बैंक को बड़ा झटका दिया है। जिसका असर यस बैंक के ग्राहकों पर भी पड़ेगा। आरबीआई यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है। यानी बैंक ग्राहक एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह आदेश अगले एक महीने तक के लिए है। इसके अलावा पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है।
आरबीआई ने क्यों उठाया ये कदम
बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ये कार्रवाई यस बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है। यस बैंक पर कर्ज बढ़ता जा रहा है और इसके शेयर भी टूट रहे हैं। बीते कुछ दिनों से यस बैंक फंड जुटाने के लिए कोशिश कर रहा है।
15 महीने के भीतर बैंक के निवेशकों को 90 प्रतिशत से अधिक का नुकसान भी हुआ है। इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कहा है।
ग्रहाकों ने क्या कहा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब यस बैंक के ग्रहाकों को मालूम हुआ कि बैंक से 50 हजार रुपये से अधिक की रकम नहीं निकाली जा सकती है तो वह परेशान हो गए। ग्राहकों का कहना है कि हमें सूचित नहीं किया गया था। जब हम एटीएम से नकदी निकालना चाहते थे तो एटीएम से नकदी नहीं निकली। हम मुसीबत में हैं, होली आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS