Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट, दिसंबर में घटकर 5.72 प्रतिशत पर, एक साल का निचला स्तर

खुदरा महंगाई दर में दिसंबर महीने में भी गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर 2022 के महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.72 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके पहले नवंबर के महीने में खुदरा महंगाई 5.88 फीसदी रही थी। दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर में भले ही गिरावट देखी गई हो, लेकिन ये गिरावट अभी भी दिसंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा है। उस समय खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी।
वहीं बात करें खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर की तो, इसमें भी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले नवंबर 2022 में 4.67 फीसदी थी। जो दिसंबर 2022 के महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 4.19 फीसदी पर आ गई है। जबकि अक्टूबर 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी थी।
शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी दिसंबर 2022 में खाद्य महंगाई में कमी आई है। दिसंबर महीने में ग्रामीण इलाकों में खाद्य वस्तुओं की महंगाई 5.05 फीसदी रही है जो नवंबर में 5.22 फीसदी थी। जबकि शहरी इलाकों में ये 2.80 फीसदी रही है जो नवंबर में 3.69 फीसदी रही थी। अब सब्जियों की महंगाई दर 15.08 फीसदी है तो फलों की महंगाई दर 2 फीसदी पर है। दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.51 फीसदी, अंडे की महंगाई दर 6.91 फीसदी पर मसाले की महंगाई दर 20.35 फीसदी बनी हुई है।
गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते यह कमी हुई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर, 2022 में 5.88 प्रतिशत और दिसंबर, 2021 में 5.66 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.19 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी। खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी, 2022 से लगातार रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर छह प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद नवंबर में घटकर 5.88 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत रह गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS