खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में 5.54 फीसदी पर पहुंची

सरकार ने गुरुवार को खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए हैं। खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गई जो पिछले महीने अक्टूबर में 4.62 प्रतिशत थी। जबकि कंज्यूमर फुड प्राइस इंडेक्स 10.01 फीसदी पहुंच गया है, जो अक्टूबर महीने में 7.89 फीसदी पर था।
नवंबर महीने में खाद्य और पेय के लिए सीपीआई 151.8 पर पहुंच गई है। जबकि पान, तंबाकू और नशीले पदार्थ के लिए सीपीआई 167.9 पर बनी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी दी गयी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने सितंबर में 3.99 प्रतिशत और एक साल पहले अक्टूबर माह में 3.38 प्रतिशत थी।
Government of India: Retail inflation increases to 5.54% in November from 4.62% in October. pic.twitter.com/Q2888PHYS1
— ANI (@ANI) December 12, 2019
खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति सितंबर के 5.11 प्रतिशत से उछलकर अक्टूबर में 7.89 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी। रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में मुख्यत: खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है और रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के आस-पास दो प्रतिशत ऊपर और दो प्रतिशत नीचे के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS