Telangana New CM: रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

Telangana New CM: रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ
X
Telangana New CM: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद के नाम पर भी फैसला हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी ऐलान कर दिया है।

Revanth Reddy Telangana New Chief Minister: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद के नाम पर भी फैसला हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होगे। मंगलवार शाम को प्रेस को जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल के नए प्रमुख होंगे। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 7 दिसंबर को होगा।

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के पी नरेंद्र रेड्डी को 32000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। चुनाव के नतीजे सामने के बाद से रेवंत रेड्डी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। अब पार्टी हाईकमान ने भी रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी है।

बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 64 सीटों पर दर्ज की और 10 साल से सत्ता में काबिज रही बीआरएस के खाते में कुल 39 सीट ही गईं।

कांग्रेस विधायक दल की हुई थी बैठक

तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी नेताओं ने रविवार यानी 3 दिसंबर शाम को राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद सोमवार यानी 4 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सीएलपी नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया।

डीके शिवकुमार ने कही थी ये बात

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार समेत सभी विधायक इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में डी. के. शिवकुमार ने कहा कि अधिकार पत्र मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा जाएगा और निर्णय उनके निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि विधायकों से व्यक्तिगत राय भी ली गई, लेकिन उन्होंने बदले में जिम्मेदारी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया और मल्लू भट्टी विक्रमार्क और डी. श्रीधर बाबू समेत वरिष्ठ विधायकों ने इसका समर्थन किया। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि महीने की 7 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- 3 राज्यों में BJP की जीत के बाद 'INDIA' गठबंधन में कलह! ममता ने बनाई दूरी

Tags

Next Story