Revanth Reddy ने ली तेलंगाना के CM पद की शपथ, मंच पर मौजूद रहे सोनिया और राहुल गांधी

Revanth Reddy will take oath today: कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने आज तेलंगाना के नए सीएम के बन गए हैं। वहीं भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इस शपथ समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। रेवंत रेड्डी के अलावा 10 और विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है।
दरअसल, हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने तेलंगाना में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हुआ। तेलंगाना का गठन 2014 में हुआ था। रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के निर्वाचित विधायक और पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने डिप्पी सीएम पद की शपथ ली। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर रेवंत रेड्डी को सीएम बनने पर बधाई दी है।
#WATCH | Telangana | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi Vadra arrive in Hyderabad for the swearing-in ceremony of CM-designate Revanth Reddy.
— ANI (@ANI) December 7, 2023
The CM-designate and state Congress president received… pic.twitter.com/m4A9JNmwXM
तेलंगाना में पहली बार बनेगी कांग्रेस की सरकार
बता दें कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया है। इसी के साथ राज्य में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें- अचानक दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज जेपी नड्डा से सीएम पद को लेकर हो सकती है चर्चा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS