रिया चक्रवर्ती की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और बढ़ी, हाईकोर्ट आज सुना सकता है अपना फैसला

सुशांत मौत केस के तहत 29 दिन से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जेल की सजा काट रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के मद्देनजर रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इस बीच सेशन कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दी है।
उधर, ड्रग्स केस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। रिया के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में गिरफ्तार रिया की जमानत अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी को कोर्ट ने पिछले हफ्ते फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके पहले लोअर कोर्ट में भी जमानकत अर्जी दाखिल की गई थी।
जिसे लोअर कोर्ट ने दो बार अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की थी। सूत्रों के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट रिया के साथ उनके भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जियों पर भी आज फैसला सुना सकता है।
NCB ने जमानत अर्जी का किया विरोध
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। हालांकि इन जमानत याचिका को लेकर NCB ने विरोध जाहिर किया है। उनका कहना है कि कोर्ट में दिए एफिडेविट में लिखा है कि रिया और शोविक ड्रग्स सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर हैं।
साथ ही कई हाई सोसाइटी लोगों और ड्रग्स सप्लायर्स से जुड़े हैं। रिया ने भी खुद ड्रग्स खरीदने की बात को स्वीकार किया था और इस खरीद के लिए सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और शोविक से कहा गया था। इस मुद्दे के तहत दोनों पर धारा 27A लगाई गई है।इसलिए इन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
सुशांत को ड्रग्स की लत थी- रिया वकील
सुशांत मौत केस मामले में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा था कि रिया के सुशांत की लाइफ में आने से पहले ही वे ड्रग्स ले रहे थे। सुशांत को ड्रग्स की लत थी। रिया के साथ-साथ श्रद्धा कपूर और सारा अली खान भी कह चुकी हैं कि सुशांत को ड्रग्स की लत थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS