Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत हादसे पर उत्तराखंड के सीएम धामी का बड़ा बयान, इस वजह से हुआ था हादसा

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत हादसे पर उत्तराखंड के सीएम धामी का बड़ा बयान, इस वजह से हुआ था हादसा
X
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना पर बड़ा अपडेट दिया है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बड़ा अपडेट दिया है। धामी ने कहा कि सड़क की व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से यह दुर्घटना हुई थी। वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी को पंत को बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार सम्मानित करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत के कार हादसे पर कहा कि दुर्घटना रास्ते में गड्ढा आने के कारण हुई थी। ऋषभ पंत की कार गड्ढे से बचने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहीं सीएम खुद रविवार को ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। अभी ऋषभ का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ही चल रहा है। पंत अभी बीसीसीआई के डॉक्टर और मैक्स के डॉक्टर संपर्क में हैं। वहीं दूसरी तरफ डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा भी देहरादून पहुंचे।

दरअसल, सड़क हादसे में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की जान बचाई थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में दोनों को सम्मानित करने का फैसला किया है।धामी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दोनों को सम्मानित करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को कार चलाते वक्त झपकी आ गई थी। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत ने हादसे के वक्त पंत को कार से बाहर निकाला था।

बता दें कि बीती 30 दिसंबर को सुबह के वक्त रुड़की के पास ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान ऋषभ पंत को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पंत के दाहिने पैर का एक्स-रे भी कराया गया। जिसमें पता चला कि ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें वहां से देहरादून मैक्स हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया था।




Tags

Next Story