कैंसर से पीड़ित ऋषि कपूर का निधन, जानें अब तक के 10 बेहतरीन डायलॉग

कैंसर से पीड़ित ऋषि कपूर का निधन, जानें अब तक के 10 बेहतरीन डायलॉग
X
ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन(Death) हो गया। जानें उनसे जुड़े अब तक के 10 बेहतरीन डायलॉग ।

बॉलीवुड से जुड़े एक और दिग्गज एक्टर चले जाने से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में अंधकार छा गया। इरफान खान के बाद गुरुवार को मशहूर एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया। बुधवार को ऋषि कपूर को मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।

जहां गुरुवार को वह लोगों को अलविदा कह गए। ऋषि कपूर 67 साल के उम्र में दुनिया से चल बसे। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'वो गया. ऋषि कपूर गए। अभी-अभी उनका निधन हो गया है। मैं टूट गया हूं।

बॉलीवुड जगत में दो- दो दिग्गज अभिनेता को खो देना लोगों के लिए काफी दुखद की बात है। कई अभिनेताओं ने ट्वीट किया कि ऋषि कपूर के जाने के बाद उनकी यादें और उनकी अलग पहचान हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।

बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर से जुड़ी 10 बेहतरीन डायलॉग-

1. हर इश्क का एक वक़्त होता है, वह हमारा वक़्त नहीं था पर इसका यह मतलब नहीं कि वह इश्क़ नहीं था।

2. बादशाहत भाईचारे को नहीं देखती।

3. हम सैंकड़ों जन्म लेते है, कभी पति-पत्नी बनकर, कभी प्रेमी बनकर, तो कभी अनजान बनकर, लेकिन मिलते ज़रूर है आखिर में। नहीं मिलेंगे तो कहानी ख़त्म कैसे होगी।. इसे प्यार कहते हैं।

4. तू साथ होकर भी साथ नहीं होती, अब तो रहत में भी रहत नहीं होती।

5. शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर ग़ालिब या वह जगह दिखा दे जहाँ खुदा न हो।

6. नवाज़िश, कर्म, शुक्रिया, मेहेरबानी, मुझे बख्श दिया अपने ने ज़िंदगानी।

7. सभी इंसान एक जैसे ही तो होते है। वही दो हाथ, दो पैर, आँखें, कान, चेहरा। सब एक जैसे ही तो होते है, फिर क्यों कोई एक,सिर्फ एक ऐसा होता है, जो इतना प्यारा लगने लगता है कि अगर उसके लिए जान भी देनी पड़े तो हस्ते हस्ते दी जा सकती है।

8. You have bloody piles in your brains

9. दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद, अब कुछ भी नहीं मुझको मोहब्बत के सिवाह याद

10. ज़िंदा लाने की ज़रुरत नहीं, मुर्दे भी चलेंगे।

Tags

Next Story