आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कई सालों बाद पहुंचे 10 जनपथ, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मिशन को लेकर विपक्ष एक्टिव (opposition active) नजर आ रहा है। एक तरफ नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) कई सालों के बाद 10 जनपथ पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लालू यादव ने रविवार को 10 जनपथ पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। बिहार में नई सरकार आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई है। लालू यादव लंबे समय बाद 10 जनपथ पर पहुंचे हैं।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता को लेकर भी बातचीत हुई है। लालू प्रसाद यादव ने बैठक से पहले शनिवार को कहा था कि बीजेपी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन पर हमला करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला किया।
इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से हटा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हां, हम उखाड़ फेंकेंगे, मुझे यह कितनी बार कहने की ज़रूरत है।
वहीं दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कांग्रेस और वाम दलों सहित सभी विपक्षी दलों से भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष मुख्य रूप से सामने आता है तो भगवा पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS