कर्नाटक में ट्रक-टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के धरवाड़ से एक भयंकर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह हुब्बली धारवाड़ बाईपास रोड पर ट्रक और टेंपो में हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रक विपरित दिशा से आ रहा था।
ये सड़क हादसा धारवाड़ शहर से 8 किलोमीटर दूर Ittigatti चौक के पास हुआ है। जानकारों की मानें तो हादसे में मारे गए लोगों में 10 महिलाएं और 1 टेंपो ड्राइवर शामिल हैं। वहीं हादसे में 6 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों का इलाज KIMS अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक दावणगेरे (Davangere) से ताल्लुक रखते हैं औऱ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गोवा जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बाईपास हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया, जिस बाद में पुलिस ने क्लियर करवाया।
आपको बात दें कि हुबली-धारवाड़ बाईपास का 32 किलोमीटर लंबा हिस्सा पुणे और बेंगलुरु के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगल लेन है। यह मुंबई और चेन्नई औद्योगिक गलियारे के बीच एकमात्र सिंगल लेन स्ट्रेच भी है और यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सिंगल रोड होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS