Road Accidents in India: टू व्हीलर से 5 सालों में सबसे ज्यादा मौतें, ये हैं सड़क हादसों वाले टॉप 10 राज्य

देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए सड़क हादसे के बाद लोग गुस्से में हैं। दिल्ली ही नहीं देश के ज्यादातर राज्यों में हर दिन सड़क हादसे होते रहे हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्यादा हादसे उत्तर प्रदेश में होते हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में ड्राइवर की गलती से कुल 1,997 सड़क हादसे हुए। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने से 1,040 लोगों की जान चली गई। वहीं यह देश में कुल दुर्घटनाओं का लगभग 21 फीसदी हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के दौरान 4,996 हादसों का समय पता नहीं चला है।
नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों वाले टॉप 10 राज्य
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश - 2021
तमिलनाडु - 16,869 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश - 14,540 लोगों की मौत
कर्नाटक - 11,462 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश - 11,030 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश - 8,241 लोगों की मौत
केरल - 8,048 लोगों की मौत
महाराष्ट्र - 7,501 लोगों की मौत
तेलंगाना - 7,214 लोगों की मौत
राजस्थान - 6,424 लोगों की मौत
बिहार - 4,349 लोगों की मौत
2018 में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे
अगर पिछले 5 साल 2017 से 2021 के बीच हुए सड़क हादसों की बात करें तो 2017 में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए थे। वहीं साल 2018 में सबसे ज्यादा 1 लाख 68 हजार 605 सड़क हादसे दिन के वक्त हुए। जबकि 2020 में कोरोना लॉकडाउन के चलते भी सड़क हादसे हुए थे, जहां सिर्फ 110 मामले सामने आए थे। साल 2017 से 2021 तक देश में रात के वक्त 85 हजार से ज्यादा सड़क हादसे दर्ज हुए।
टू व्हीलर से 5 सालों में सबसे ज्यादा मौतें
साल 2017 में 48,746 मौतें
साल 2018 में 55,336 मौतें
साल 2019 में 57,136 मौतें
साल 2020 में 57,282 मौतें
साल 2021 में 69,385 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS