रोडवेज बस में अचानक लगी आग, यात्री बाल बाल बचे

सवारियों से भरकर कोसली से रेवाड़ी आ रही रोडवेज की एक बस में रविवार को महेंद्रगढ़ रेलवे फाटक के समीप अचानक आग भड़क गई, जिससे बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग की लपटे उठती देखकर चालक बस को रोक दिया तथा लोगों को नीचे उतारकर दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होनेे से टल गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद सवारियों से भरी रोडवेज की एक बस कोसली से रेवाड़ी आ रही थी। शहर के महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित रेलवे फाटक के समीप अचानक बस के इंजन में आग लग गई। इंजन में आग की लपटें उठती देखकर सवारियों में हड़कंप मच गया।
चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोकने के साथ ही सभी सवारियों को नीचे उतार दिया। उसके बाद दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचें दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS