Rojgar Mela 2023: PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपें अपॉइंटमेंट लेटर, बोले- युवा देश की सेवा के लिए तैयार

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रोजगार मेले के तहत युवाओं को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार लोगों को रोजगार के नियुक्ती पत्र (Appointment Letter) बांटे हैं। रोजगार मेले का 8वां आयोजन हैदराबाद (Hyderabad) में होने वाला है, जिसमें पीएम मोदी सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। इसके बाद पीएम स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप (Skill Development and Entrepreneurship) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को संबोधित भी किया है।
देश की सेवा के लिए तैयार है युवा- PM मोदी
इस दौरान पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सेवा करना चाहते हैं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। मैं उन्हें इस अमृत काल में भारत के लोगों का 'अमृत रक्षक' कहता हूं। आप लोगों के लिए 600 से अधिक कोर्सेज फ्री उपलब्ध है। जहां से आप सिखकर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ये दोनों उद्योग और विकसित होने वाले हैं।
Prime Minister Narendra Modi to distribute about 51,000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments and organisations, under Rozgar Mela through video conferencing today. Prime Minister will also address these appointees on the occasion: PMO
— ANI (@ANI) August 28, 2023
(File… pic.twitter.com/KBwULo7N1m
कब हुई थी रोजगार मेले अभियान की शुरूआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। इस वादे को पूरा करते हुए पीएम आज 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपें जाएंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर साल 2022 को की थी। वर्तमान में इस मेले का आयोजन देश भर के 44 जगहों पर किया जा रहा है।
युवाओं के पास खुद को ट्रेंड करने का मौका
पीएमओ के बयान में कहा है कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त करने में बड़ा कदम है, इसके तहत देश के विकास में युवाओं को अवसर मिलेगा। नवनियुक्तों को इस योजना के तहत आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को ट्रेंड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें...Rojgar Mela 2023: PM Modi ने 71000 नियुक्ति पत्र बांटे, कही ये बात
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS