Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार मेला हमारी सरकार की पहचान

Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार मेला हमारी सरकार की पहचान
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए युवाओं को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया।

देश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को बड़ा तोहफा दिया हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती (New Recruitment) के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार, NDA और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला (Employment Fair 2023) है। इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्हें आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है।

उन्होंने कहा भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा streamline और time bound हुई है। मोदी ने कहा जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है उनके लिए ये जीवन का नया सफर है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते 'विकसित भारत' में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी और विशेष जिम्मेदारी रहेगी। आज भारत के छोटे-छोटे शहरों में लोग जिस तरह स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, वह नई पीढ़ी के लिए आकर्षण और आत्मविश्वास का केंद्र बना हुआ है। स्टार्टअप (Startups) की सफलता ने दुनिया भर में युवा शक्ति के सामर्थ्य की नई पहचान बनाई है।

Tags

Next Story