ED के बाद अब CBI ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में किया पेश, जानबूझकर ट्रायल में देरी करने का लगाया आरोप

Delhi liquor Scam: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में आज बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की जांच की अगली सुनवाई से पहले पूरी करने की निर्देश दिया है अब राउज एवेन्यू कोर्ट में अलगी सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। सुनावई के दौरान सिसोदिया और अन्य आरोपियों के वकील ने सीबीआई द्वारा दिए गए दस्तावेज पर सवाल उठाया।
आरोपियों के वकील ने कहा कि दस्तावेजों पर सही तरीके से पेज क्रमांक नहीं है, हमको बिना पेजिनेशन के दस्तावेज दिया है। हजारों पेज के दस्तावेज हैं। बिना पेजिनेशन के दस्तावेज से हमको उनकी जांच करने में दिक्कत होती है। आरोपियों के वकील ने दस्तावेजों की पेजिनेटेड कॉपी की मांग की है। वहीं, सीबीआई ने कहा कि आरोपियों के वकील की तरफ से ट्रायल में देरी की जा रही है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर के लिए तय कर दी।
बीते दिन भी कोर्ट में हुई थी सुनवाई
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने मनीष सिसाेदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय को आरोपियों के लिए कई दस्तावेज दाखिल करने होंगे। कोर्ट ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 207 का अनुपालन जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि मामले की सुनवाई शुरू हो सके।
#WATCH | Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia produced in Delhi's Rouse Avenue Court ahead of CBI case hearing related to liquor policy. pic.twitter.com/S1vGpZoLTq
— ANI (@ANI) November 22, 2023
कोर्ट ने ईडी को जारी की नोटिस
इसके साथ ही अदालत ने ईडी को भी नोटिस जारी किया था और विनय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका पर दलीलें सुनने के लिए मामले को 24 नवंबर के लिए सूचीबद्ध किया। बता दें कि विनय एक शराब कंपनी में महाप्रबंधक के रूप में काम करते थे और उन्हें पिछले साल नवंबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
कब हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री पर शराब नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस मामले में सीबीआई ने इसी साल 26 फरवरी को मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया था। तब से वह जांच एजेंसी की न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के आरोप में हुई थी। शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार करने के कुछ दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जेल में लंबी पूछताछ के बाद आप नेता को हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें:- RRTS Project: 'जरूरी काम के लिए पैसे नहीं, विज्ञापन में करोड़ों रुपये खर्च', केजरीवाल सरकार से SC नाराज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS