Rozgar Mela 2023: 70,000 से अधिक लोगों को मिली नौकरी की सौगात, पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela 2023: 70,000 से अधिक लोगों को मिली नौकरी की सौगात, पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र
X
Rozgar Mela 2023: पीएम मोदी ने आज रोजगार मेले में 70,000 से अधिक युवाओ को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। यह मेला तकरीबन 44 जगहों पर आयोजित गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर रोजगार मेले को लेकर खुशी जाहिर की है। पढ़िये पीएम ने ट्वीट कर क्या कहा...

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को 70,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांट दिए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने इन नियुक्त किए गए युवाओं को संबोधित भी किया है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में कई बैंक घोटाले हुए थे। फोन पर अपने चहेतों को लोन की सिफारिश कर देते थे। रोजगार मेला (Rozgar Mela) देश भर में 44 जगहों पर आयोजित किया जाएगा। भर्तियां केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से हो रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

रोजगार मेले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि देश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें, इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में रोजगार मेलों ने अपनी एक अलग और अहम पहचान बनाई है। इसी मेले की अगली कड़ी में आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र (Appointment letters) बांटने का सौभाग्य मिलेगा।

इन विभागों में होंगी भर्तियां

देश भर से चुने गए नए कर्मचारी अलग-अलग मंत्रालयों (Ministries) और विभागों में शामिल होंगे, जिनमें राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग व गृह मंत्रालय भी शामिल हैं।

Also Read: Rozgar Mela 2023: PM नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दिया तोहफा, बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र

पीएमओ ने क्या बताया

पीएमओ (PMO) ने एक बयान जारी कर कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। साथ ही, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे युवाओं (Youth) के सशक्तिकरण और देश के विकास के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगा।

Tags

Next Story