RRB NTPC Result Violence: बिहार में मचे बवाल के बीच एनटीपीसी ने लिखी रेलवे को चिट्ठी, कहा- तुरंत इस मांग को करें अप्रूव

बिहार (Bihar) में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के रिजल्ट से नाराज छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। इसी बीच अब नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) को इस प्रदर्शन के बीच चिट्ठी लिखी है। एनटीपीसी ने पत्र में लिखा है कि गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा का नाम बदला जाए। आरआरबी-एनटीपीसी की वजह से अनजाने में बदनामी हो रही है।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में रेलवे को एक पत्र लिखा कहा कि देश के कुछ हिस्सों में हालिया विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में है। भारतीय रेलवे से हमें विश्वास है कि रेलवे स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। लेकिन हम केवल आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि एनटीपीसी लिमिटेड को अनजाने में बदनाम किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड अनजाने में विवाद में फंस गया है। मीडिया शॉर्ट फॉर्म में एनटीपीसी का उपयोग कर रहा है। जिससे यह धारणा बनती है कि यह परीक्षा भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक से जुड़ी हुई है। इससे हमारी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा रहा है। क्योंकि इसमें हमारा नाम भी आ रहा है।
हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर काफी बवाल हुआ। इस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बिहार और यूपी में जमकर प्रदर्शन किया और रेलवे को नुकसान भी पहुंचाया। कई जगहों पर हिंसा हुई। पुलिस और छात्रों के बीच जमकर बवाल मचा। इस मामले में बिहार के कई कोचिंग संचालकों पर केस भी दर्ज हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS