बेंगलुरू में 15 से 17 मार्च के बीच RSS की बैठक, सीएए समेत अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

बेंगलुरू में 15 से 17 मार्च के बीच RSS की बैठक, सीएए समेत अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
X
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से एक बैठक बेंगलुरू में आयोजित होने जा रही है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से एक बैठक बेंगलुरू में आयोजित होने जा रही है। आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक से पहले अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने मीडिया से मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत के दौरान अरुण कुमार ने कहा कि बेंगलुरू में 15 से 17 मार्च के बीच बैठक होगी। इस बैठक में स्वयंसेवकों के साथ मुलाकात होगी। बैठक में तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत होगी। इसमें नागरिकता संशोधन एक्ट भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि ये सभी स्वयंसेवक समाज में सकारात्मक परिवर्तन और समाज की आवश्यकताओं को पुरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस सभी के आवश्यकता के अनुसार काम लिया जाएगा। ये बैठक साल में एक बार ही होती है।

बता दें कि इस बैठक में गत वर्ष के कामकाजों की समीक्षा होती है साथ ही आगामी साल के लिए योजनाएं तैयार होती हैं। किस तरह से काम किया जाएगा। इस बैठक में तमाम प्रांतों, संगठनों से आए प्रतिनिधि अपने कामकाज का अनुभव साझा करते हैं।

इस बैठक को लेकर अहम जानकारी देते हुए कहा कि 17 मार्च को होने वाली अंतिम बैठक में भय्याजी जोशी सभी निर्णयों, पारिश प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Tags

Next Story