बीजेपी-शिवसेना विवाद पर बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आपस में लड़ने से नुकसान

बीजेपी-शिवसेना विवाद पर बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आपस में लड़ने से नुकसान
X
बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद को लेकर पहली बार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद को लेकर पहली बार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मोहन भागवत ने कहा कि आपस में लड़ने से दोनों का नुकसान होगा।

एएनआई के मुताबिक, नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सब मानव जानते हैं कि प्रकृति को नष्ट करने से हम नष्ट हो जाएंगे। पर प्रकृति को नष्ट करने का काम थमा नहीं है।

आगे कहा कि सब जानते हैं कि आपस में झगड़ा करने से दोनो की हानि होती है, लेकिन आपस में झगड़ा करने की बात अभी तक बंद नहीं हुई है। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। जो अभी तक जारी है।

महाराष्ट्र में कोई भी दल बहुमत नहीं साबित कर सका, जिसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया। लेकिन एनसीपी चीफ शरद पवार के बयान के बाद शिवसेना सदमे में है, क्योंकि पवार ने कहा कि अभी तक सरकार बनाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story