पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच मोहन भागवत की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात, अभिनेता ने कहा- कोई अटकल न लगाएं

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच मोहन भागवत की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात, अभिनेता ने कहा- कोई अटकल न लगाएं
X
सियासी गलियारें में खबरें होने लगी हैं कि फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। लेकिन, इस तरह की अटकलों पर मिथुन चक्रवर्ती विराम लगा दिया है।

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसलिए राज्य में सियासी पारा दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। ऐसे चुनावी माहौल के बीच फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के बीच मुंबई में मुलाकात हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज खुद फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के घर उनसे मिलने पहुंचे। जिसके बाद सियासत और गरमा गई। क्योंकि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी चेहरे की तलाश में है। तो ऐसे में दोनों की मुलाकात को भी काफी अहम माना जा रहा है।

सियासी गलियारें में खबरें होने लगी हैं कि फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। लेकिन, इस तरह की अटकलों पर मिथुन चक्रवर्ती विराम लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। हमारी मुलाकत पहले भी होती रही है। मेरा उनसे आध्यात्मिक जुड़ाव है, मेरी उनसे लखनऊ में मुलाकात हुई थी और बाद में मैंने उनसे निवेदन किया था कि वो जब भी मुंबई आएं तो हमारे घर जरूर आएं। इस मीटिंग को लेकर किसी भी तरह की अटकलें नहीं लगाएं, वैसा अभी कुछ नहीं है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में जन्में मिथुन दा की प्रोफाइल में डिस्को डांसर से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता तक का तजुर्बा शामिल है। मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। टीएमसी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। लेकिन शारदा घोटाले की आंच आने के बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफे दे दिया था। दरअसल मिथुन चक्रवर्ती लेफ्ट के करीबी माने जाते रहे हैं।

Tags

Next Story