Israel-Hamas युद्ध पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, भारत ने कभी ऐसे मुद्दों पर लड़ाई नहीं की

Israel-Hamas युद्ध पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, भारत ने कभी ऐसे मुद्दों पर लड़ाई नहीं की
X
Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत में कभी भी ऐसे मुद्दों पर लड़ाई नहीं हुई।

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगभग 16 दिनों से जारी है। इसी बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इसको लेकर बयान दिया है। भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म सभी संप्रदायों का आदर करता है और भारत में कभी भी उन मुद्दों पर लड़ाई नहीं हुई, जिनकी वजह से आज इजराइल-हमास के बीच संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि हम किसी से झगड़ा नहीं करते इसलिए हम हिंदू हैं।

मोहन भागवत बोले- यह हिंदुओं का देश

नागपुर के एक स्कूल में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस देश में, एक धर्म और संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और विश्वासों का सम्मान करती है। वह धर्म है हिंदू धर्म। यह हिंदुओं का देश है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य सभी धर्मों को अस्वीकार करते हैं। एक बार जब आप हिंदू कह देंगे तो यह बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि मुसलमानों को भी सिक्योरिटी मिली हुई है। ऐसा सिर्फ हिंदू ही करते हैं। साथ ही, भारत में ही ऐसा देखने को मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि बाकी सभी जगह झगड़े चल रहे हैं। आपने यूक्रेन युद्ध, हमास-इजराइल युद्ध के बारे में तो सुना ही होगा। हमारे देश में ऐसे मुद्दों पर कभी युद्ध नहीं हुए। शिवाजी महाराज के समय का आक्रमण उसी प्रकार का था। लेकिन हमने इस मुद्दे पर कभी किसी से लड़ाई नहीं लड़ी, इसलिए हम हिंदू हैं।

इससे पहले भी संघ प्रमुख ने की थी टिप्पणी

इससे पहले मोहन भागवत जम्मू कश्मीर के कठुआ पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने कहा था कि दुनिया के दुखों में कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि जब लगा था कि दुनिया में लड़ाई बंद हो गई हैं, तो रूस-यूक्रेन का युद्ध शुरू हो गया था। यूक्रेन का युद्ध अभी समाप्त भी नहीं हुआ कि हमास का इजराइल से विवाद चालू हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसा सालभर चलता ही रहेगा। विश्व में लड़ाई रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।

Tags

Next Story