पीएम मोदी की मां के निधन पर RSS ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जीवन मूल्यों के प्रति समर्पण का एक बड़ा उदाहरण

पीएम नरेंद्र मोदी (NarendraModi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन के बाद देश-दुनिया से शोक संदेश आ रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी पीएम मोदी की मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। आरएसएस की ओर से शोक व्यक्त किया गया है। आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने अपने शोक संदेश में कहा कि पीएम मोदी की पूज्य माता हीराबेन के निधन से एक तपस्वी जीवन का अंत हो गया है।
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने जताया शोक
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी स्वयंसेवक इस दुखद अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों और ईश्वर में अटूट विश्वास के प्रति समर्पित रहा। पीएम मोदी की मां सार्थक जीवन का महान उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि मां के वियोग की इस घड़ी में हम नरेंद्र भाई मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
मोहन भागवत ने पीएम मोदी की मां को किया याद
वहीं दूसरी तरफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी हीरबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माता हीराबेन मोदी एक तपस्वी के जीवन के अंत का प्रतीक हैं। आरएसएस का प्रत्येक स्वयंसेवक दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देता है। हीराबेन अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहीं। और अपना जीवन पूरी तरह से जिया है। उन्हें ईश्वर में अटूट विश्वास था। उन्होंने आगे कहा कि वह इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के सुबह 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। हीराबेन को कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। गांधीनगर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ पूरा परिवार मौजूद रहा। आरएसएस के अलावा, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और जापान ने भी शोक व्यक्त किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS