Ruckus In BHU: बीएचयू में एबीवीपी और AISA के छात्रों में झड़प, हिंदुत्व विरोधी लगे नारे

Ruckus In BHU: आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के बाद छात्रों का आक्रोश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग छात्र संगठन व आम छात्रों द्वारा भी महिला सुरक्षा को लेकर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच, यहां पर विरोध कर रहे दो छात्र संगठनों में रविवार को झड़प हो गई। एबीवीपी और AISA संगठन के छात्रों के बीच जमकर बवाल हो गया है।
बीएचयू में लगे हिंदुत्व विरोधी नारे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, AISA तथा BSM (भगत सिंह छात्र मोर्चा) के लोगों ने परिसर में हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए और पीएम मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में अपमानजनक बाते कहीं। इतना ही नहीं, छात्रों के साथ मारपीट कर अराजकता फैलाने की कोशिश की गई थी। इसी का विरोध कर रही एबीवीपी की छात्राओं पर भी हमला किया है, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट आई है।
दीवार को लेकर हो रहा विरोध
आईआईटी-बीएचयू के एक हॉस्टल में 2 नवंबर की रात करीब 1.30 बजे एक छात्रा हॉस्टल से टहलने के लिए निकली थी। उसके बाद पीछे से एक बाइक पर तीन लोग आए। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और छात्रा का मुंह कसकर बंद कर दिया और किस किया। इतना ही नहीं, उस छात्रा के सारे कपड़े उतार दिए और तस्वीरें व वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। साथ ही, जान से मारने की भी धमकी दी थी। इसके बाद बदमाश बाइक सवार हैदराबाद गेट से होते हुए घटनास्थल से फरार हो गए।
इसके बाद इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि परिसर के अंदर बाहरी वाहनों की एंट्री को रोकने के लिए रात बैरिकेडिंग हो और इसके लिए सिंगल एग्जिट और एंट्री पॉइंट हो, परिसर के अंदर केंद्रीकृत सीसीटीवी प्रणाली हो, हिंसक अपराधियों पर कॉलेज द्वारा कानूनी कार्रवाई बढ़ाई जाए, सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाए और इसके साथ ही घटनाओं पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS