यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस: अमेरिकी व्हाइट हाउस

अमेरिकी व्हाइट हाउस (American White House) को ओर से कहा गया कि रूस, यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन (Secretary of State Tony Blinken) को म्युनिख में होने वाले सम्मेलन में भेजकर वैश्विक नेताओं (Global Leaders) को मास्को के खतरे के प्रति एकजुट करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस (White House) की ओर से बुधवार को दी गई है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी (Press Secretary Jen Psaki) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यूक्रेन पर कभी भी हमला किया जा सकता है। प्रेस सचिव (Press Secretary) का कहना है कि रूस के द्वारा कोई भी फर्जी बहाना बनाकर हमला किया जा सकता है। हम इसके सिलसिले में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं। आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस सचिव ने कहा कि डोंबास (Dombas) में उकसावे के दावे और मीडिया (Media) में झूठी खबरें (Fake News) प्रसारित करने जैसी न्यूज आ रही हैं। मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए। क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग/सैनिकों पर हमले की झूठी कहानी रचकर हमला कर सकता है। हमले की वजह बताने के लिए कई प्रकार के झूठ भी फैलाए जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS