Russia-Ukraine War: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा 4 दिवसीय भारत दौरे पर, देश के लिए कहींं ये बातें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा 4 दिवसीय भारत दौरे पर, देश के लिए कहींं ये बातें
X
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा चार दिवसीय भारत दौरे पर आई हैं। वे इस यात्रा के दौरान भारत विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा से मुलाकात करेंगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा भारत दौरे पर आई हैं। एमिन झापरोवा चार दिनों की यात्रा पर हैं। वे आज यानी सोमवार को राजधानी नई दिल्ली पहुंची। पिछले साल फरवरी महीने में रूस से युद्ध शुरू होने का बाद झापरोवा की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। वे इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान भारत विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि झापरोवा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री और विदेश तथा संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी।

झापरोवा ने भारत को लेकर कही ये बातें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की उप विदेश मंत्री झापरोवा ने दिल्ली पहुंचकर कहा कि भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों, राजनीतिक बातचीत और सैन्य अनुबंधों में विविधता लाने में व्यावहारिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकतंत्र की नीतियां, युद्ध का कोई युग नहीं, संवाद और विविधता एवं रणनीतिक अनुप्रयोग की नीति भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

PM मोदी कई बार दे चुके हैं बातचीत कर युद्ध खत्म करने की सलाह

बता दें कि झापरोवा पीएम मोदी को कीव आने का न्योता भी दे सकती हैं। इस साल जी 20 समिट की अध्यक्षता करने वाले देश भारत ने यूक्रेन पर हमला करने वाले अपने मित्र देश रूस को दोषी मानने से इनकार कर दिया था। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कई बार बातचीत कर चुके हैं। पीएम कई बार बोल चुके हैं कि कूटनीति और बातचीत ही इस संघर्ष का हल निकल सकता है।

Tags

Next Story