Russia-Ukraine War: बेल्जियम में नाटो सम्मेलन में शामिल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, जेलेंस्की ने की ये मांग

रूस और यूक्रेन के बीच 29वें दिन भी युद्ध (Russia-Ukraine war) जारी है। कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। यूक्रेन पर युद्ध हुए एक महीना हो चुका है और इसी माहौल के बीच नाटो सम्मेलन (Extraordinary Summit of NATO) हुआ। जिसमें नाटो सदस्य शामिल हुए। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US president joe biden) और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी इसमें शामिल हुए।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नाटो नेताओं ने आज ब्रुसेल्स में मुलाकात की। बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के अकारण और अनुचित आक्रमण की शुरुआत के एक महीने बाद। हम रूसी आक्रमण से लड़ने और उनके आत्मरक्षा के अधिकार को बनाए रखने के लिए सुरक्षा सहायता के साथ यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे।
NATO leaders met today in Brussels—one month since the start of Russia's unprovoked & unjustified invasion of Ukraine. We'll continue to support Ukraine with security assistance to fight Russian aggression&uphold their right of self-defence: US Pres
— ANI (@ANI) March 24, 2022
(Pic: POTUS' Twitter profile) pic.twitter.com/L4ExJNPfuW
वहीं ब्रिटेन ने यूक्रेन को बड़े पैमाने पर सैन्य और वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ब्रिटेन यूक्रेन को 6 हजार मिसाइलें मुहैया कराएगा। यूक्रेन को लगातार रूसी हमलों से बचने में मदद मिलेगी। जबकि नाटो सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बिना रूके देश को सीधी सैन्य सहायता दी जाए।
साथ ही कहा कि यूक्रेन सिर्फ इस युद्ध के दौरान खुद को बचाने के लिए नाटो से सिर्फ एक प्रतिशत जेट और टैंक मांग रहा है। हम उन्हें नहीं खरीद सकते हैं। नाटो को अभी भी दिखाना है कि वह लोगों की रक्षा करना चाहता है। उसे यह दिखाना होगा कि यह वास्तव में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रक्षा संगठन है। इससे पहले नाटो को लेकर जेलेंस्की ने आलोचना भी की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS