राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का ऐलान- रूस की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, मेरी बेटी को लगा पहला टीका

राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का ऐलान- रूस की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, मेरी बेटी को लगा पहला टीका
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का कहना है कि मेरी बेटी ने भी इस वैक्सीन का टीका लिया है, शुरू में उसे हल्का बुखार था लेकिन अब वह बिलकुल ठीक है। बेटी ने भी इस पूरे परीक्षण में हिसा लिया था।

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने आज ऐलान किया कि रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित कर ली है। राष्ट्रपति ने कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन को हेल्थ मिनिस्ट्री की मंजूरी मिल गयी है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस वैक्सीन का टीका उनकी बेटी को पहले ही लगाया जा चुका है। हालांकि, पुतिन ने ये स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने खुद वैक्सीन ली है या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का कहना है कि मेरी बेटी ने भी इस वैक्सीन का टीका लिया है, शुरू में उसे हल्का बुखार था लेकिन अब वह बिलकुल ठीक है। बेटी ने भी इस पूरे परीक्षण में हिसा लिया था। इसी घोषणा के बाद रूस दुनिया में पहला देश बन गया है जिसने कोरोना वैक्सीन बना लेने का काम पूरा करने का दावा किया है।

रूस का कहना है कि ये वैक्सीन सबसे पहले डॉक्टर्स को दी जाएगी। उसके बाद बुजुर्गों को ये वैक्सीन मिल सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार, मॉस्‍को ने कई देशों को भी वैक्‍सीन सप्‍लाई करने को कहा है। रूस का कहना है कि वह अपने कोरोना टीके का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन सितंबर से शुरू कर सकता है।

Tags

Next Story