विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, 5 बार विरोधाभासी बयान दे चुका है चीन, बताई दूरियों की वजह

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, 5 बार विरोधाभासी बयान दे चुका है चीन, बताई दूरियों की वजह
X
ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक लोवी इंस्टिट्यूट में एक संबोधन के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि एलएससी पर विवाद के दौरान चीन ने 5 बार विरोधाभासी बयान दिए।

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक लोवी इंस्टिट्यूट में एक संबोधन के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि एलएससी पर विवाद के दौरान चीन ने 5 बार विरोधाभासी बयान दिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक लोवी इंस्टिट्यूट से ऑनलाइन संबोधन के दौरान चीन पर हमला करते हुए कहा कि 5 बार चीन ने सीमा विवाद के दौरान विरोधाभासी बयान दिए। सीमा उल्लंघन के दौरान दोनों देशों के बीच बुरे संबंध रहे। चीन की तरफ से सीमा विवादित बयान दिए गए। कई नियमों का उल्लंघन किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और चीन के बीच 8 महीनों तक विवाद चला। जिस पर जयशंकर ने कहा कि बीते 40 सालों से चीन के साथ बुरे संबंधों के दौर से गुजर रहे हैं। भारत चीन युद्ध हो या फिर गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत। दोनों ही चीजें हमारे लिए बुरे दौर से कम नहीं हैं।

एस जयशंकर ने आगे कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर शांति थी। हम व्यापारिक संबंधों का मुख्य आधार हैं। चीन भारत का दूसरा सबसे बड़े व्यापार करने वाला पार्टनर बन चुका था। साथ ही सीमा पर दोनों देश शांति के साथ आगे बढ़ रहे थे। लेकिन अचानक चीन की तरफ से नियमों को तोड़ा गया और विवाद खड़ा हो गया।

Tags

Next Story