UNSC में विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाए सवाल, आतंकी का Audio शेयर कर खोली पाकिस्तान की पोल

मुंबई में चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की बैठक में, विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के मामले में ढिलाई बरतने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की जमकर आलोचना की। जयशंकर ने कहा कि 26/11 के आतंकी हमलों (26/11 terror attack) के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें अभी तक सजा नहीं मिली है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने की बात आती है तो कुछ मामलों में यूएनएससी (UNSC) राजनीतिक कारणों से कार्रवाई करने में विफल रहा है। एस जयशंकर ने 26/11 के हमलों को याद करते हुए कहा कि इस हमले के आरोपियों को भारत लाने का काम अधूरा रह गया है। उन्होंने कहा, '14 साल पहले मुंबई में हमारे सामने सबसे भीषण आतंकी हमला हुआ था।
इस हमले में 140 भारतीय लोगों समेत 26 विदेशी नागरिक मारे गए थे। जोकि 23 अन्य देशों के निवासी थे। वही जयशंकर के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए गैबॉन के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष माइकल मूसा ने यहां ताजमहल पैलेस होटल (Taj Mahal Palace Hotel) में 26/11 के आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। जयशंकर ने कहा कि यह चौंकाने वाला आतंकवादी हमला न केवल मुंबई पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर एक आतंकवादी हमला था।
वही देश-विदेश के प्रतिनिधियों के सामने भारत ने 26/11 हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा करते हुए वह ऑडियो क्लिप भी सुनाई जिसमें पाकिस्तानी आतंकी और 26/11 के साजिशकर्ता साजिद मीर फोन पर आतंकियों को निर्देश दे रहे हैं। साजिद मुंबई के चबाड हाउस (Chabad House) यानि नरीमन हाउस में मौजूद आतंकियों से फोन पर कह रहे हैं, ''...आप जिधर भी चहल-पहल देखते हैं, कोई छत पर चल रहा है, कोई आ रहा है, जा रहा है उस पर फायर ठोको. उसे नहीं पता हैं वहां क्या हो रहा है।" साजिद मीर को जवाब देते हुए एक और आतंकी ने फोन पर ऐसा करने का आश्वासन दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS