सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास आज की विदेश नीति में यह महत्वपूर्ण है: एस जयशंकर

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत को एक साथ अलग-अलग अजेंडा पर कई पार्टनर्स के साथ काम करने का अप्रोच अपनाने की जरूरत है। सबका अपना अलग महत्व और प्राथमिकताएं होंगी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास आज की विदेश नीति में यह महत्वपूर्ण है।
External Affairs Minister,S. Jaishankar at an event in Delhi: India needs to follow an approach of working with multiple partners on different agendas,they would each have their own importance&priorities but Sabka Sath,Sabka Vikas,Sabka Vishwas is today relevant in foreign policy pic.twitter.com/zDfgRxz5B1
— ANI (@ANI) November 14, 2019
इजरायल को लेकर भी हमारी नीति बदली
उन्होंने आगे कहा कि जोखिम उठाना कूटनीति का एक प्राकृतिक पहलू है और अधिकांश नीतिगत निर्णय इसके यांत्रिकी के चारों ओर घूमते हैं। लुक ईस्ट पॉलिसी इसका सार है कि भारत का दुनिया के मामलों को देखने का तरीका बदला है। इजरायल को लेकर भी हमारी नीति बदली है।
इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संप्रभुता (Sovereignty) पर हमारे जोर ने हमें अपने पड़ोसी देशों में मानवाधिकारों का समर्थन करने से नहीं रोका है।
EAM: It is also important to recognise what RCEP is not. It is not about stepping back from the Act East policy, which in any case is deeply rooted in distant and contemporary history.Our cooperation spans so many domains that this one decision doesn't really undermine the basics
— ANI (@ANI) November 14, 2019
बैंकॉक में हाल ही में हमने जो देखा वह नई व्यवस्थाओं में प्रवेश करने के लाभ और लागत की स्पष्ट-गणना थी। हमने बहुत आखिरी समय तक बातचीत की। लेकिन यह जानते हुए कि हमने क्या प्रस्ताव लिया था और हमने यह कहा कि इस समय कोई भी समझौता एक बुरे समझौते से बेहतर नहीं है।
आरसीईपी क्या नहीं है यह पहचानना भी महत्वपूर्ण है। यह अधिनियम पूर्व नीति से पीछे हटने के बारे में नहीं है, जो किसी भी मामले में दूर और समकालीन इतिहास में गहराई से निहित है। हमारे सहयोग में इतने सारे डोमेन हैं कि यह एक निर्णय वास्तव में मूल बातों को कमजोर नहीं करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS