केरलः सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले, हर रोज 1 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर के कपाट आज खोल दिये गए हैं। मंदिर को कोविड-19 महामारी से बचाव के सख्त नियमों के साथ आज से दो महीने के मंडला-मकरविल्लाक्कू तीर्थ सत्र के लिए खोल दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर में श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह से एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी। हालांकि आज मंदिर में कोई विशेष पूजा नहीं की गई है। मेलशांति एके सुधीर नम्बूदरी ने तंत्री (मुख्य पुजारी) कंडारारू राजीवरू की उपस्थिति में आज शाम 5 बजे गर्भ गृह के कपाट खोले और दीपक प्रज्ज्वलित किया। इसी के साथ ही आज से 62 दिनों (दो महीने) के वार्षिक उत्सव सत्र की शुरुआत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल में चुने गए मेलशांति वीके जयराज पोट्टी और मलिक्कापुरम् के मेलशांति एमएन राजकुमार ने सबसे पहले मंदिर की पवित्र 18 सीढ़ियों पर चढ़कर गर्भ गृह में गए और पूजा अर्चना भी की। कोरोना वायरस की वजह से उन्होंने आज शाम को पूजा का कार्यभार ग्रहण किया। इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रतिदिन मात्र 1 हजार तीर्थयात्रियों को ही मंदिर में एंट्री की इजाजत दी जाएगी और उन्हें डिजिटल प्रणाली से दर्शन का समय आरक्षित कराना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS