गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- तेंदुलकर सचिन, लता मंगेशकर और विराट के Tweets की होगी जांच

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा है कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कोकिला गायिका लता मंगेशकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत अन्य स्टार्स के द्वारा किए गए ट्वीट की जांच की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद देश के नामचीन लोगों द्वारा इसे भारत का अंदरुनी मामला बताते हुए ट्वीट किए गए थे।
इन सारे ट्वीट्स के बाद कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार से शिकायत की। कंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मुलाकात की। इस दौरान कहा कि अमेरिकी सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर और विराट कोहली समेत तमाम बड़े स्टार्स ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द कॉमन हैं... जैसे Amicable..
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस कार्यर्ताओं ने अनिल देशमुख से है कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने तो अपने ट्वीट में मुंबई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता हितेश जैन को टैग किया था। जबकि, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के द्वारा किये गए ट्वीट समेान हैं। इन सभी ट्वीट का समय और पैटर्न देखकर लग रहा है कि भाजपा सरकार के दवाब में इन स्टार्स ने ट्वीट किए होंगे। महाराष्ट्र पुलिस इन सितारों को बुलाये और इनका बयान दर्ज कर पता लगाएं की क्या ये स्टार्स दबाव में हैं या नहीं।
कांग्रेस कार्यर्ताओं से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने कहा है कि अमेरिकी सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट और अन्य सितारों के द्वारा किये गए ट्वीट के पैटर्न में कई शब्द कॉमन हैं, खासकर, साइना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एक समान है। इन सभी ट्वीट की टाईमिंग भी कई सवाल खडे कर रही है। इसलिए, इसकी जांच की जाएगी। महाराष्ट्र इंटलिजंस विभाग इस मामले की जांच करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS