कपूरथला बेअदबी केस: अधमरी हालत में था आरोपी... बेरहमी से पीटता रहा युवक, देखें Video, पुलिस ने किया दावा

पंजाब (punjab) में 24 घंटे के अंदर दो जगहों पर बेअदबी के मामले देखने को मिले हैं। एक शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के अंदर और दूसरी शनिवार को कपूरथला (Kapurthala) से भी ऐसा ही मामला सामने आया। कपूरथला मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा दावा किया है। वहीं बेअदबी मामले में राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया था। वहीं पहले युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह मामला चोरी का है, बेअदबी का नहीं। वहीं इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। जहां एक सिख युवक आरोपी को उसी बंद कमरे में मार रहा है, जबकि वीडियो में आरोपी अधमरा दिख रहा है।
कपूरथला के एक गांव में बेअदबी के आरोप में एक युवक को रविवार तड़के पकड़ लिया और पीटे गए युवक को सिख समूहों और पुलिस के बीच हाथापाई के बाद कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला गया। घटना पंजाब के कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के एक गुरुद्वारे की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां युवक को पकड़ा गया था, वहां भीड़ ने पुलिस को आरोपी को हिरासत में नहीं लेने दिया। सुबह से ही भीड़ कई गुना बढ़ गई थी और तत्काल न्याय की मांग उठाई गई थी। बाद में बताया गया कि भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। कुछ रिपोर्टों ने सुझाव दिया था कि उसे पुलिस को सौंप दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS