केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा अस्पताल में भर्ती, हाल ही में दी थी कोरोना को मात

केंद्र की मोदी सरकार में उर्वरक और रसायन मामलों के मंत्री सदानंद गौड़ा की आज अचनाक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा राज्य बीजेपी की कार्यकारी बैठक के बाद शिमोगा से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान चित्रदुर्ग जिले में तबीयत खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि सदानंद गौड़ा की तबीयत पहले से ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है। उनका शुगर लेवल कम हो गया है।
कुछ दिन पहले हुआ था कोरोना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। उन्होंने हाल ही के दिनों में कोरोना वायरस को मात दी है। जब वह कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे तब उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी।
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने लोगों से की थी ये अपील
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि शुरुआती लक्षणों के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैं अपील करता हूं कि जो लोग हाल ही में मेरे संपर्क में वे सावधान रहें, सुरक्षित रहें और कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें।' हो सके तो अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS