Udayanidhi की टिप्पणी पर भड़के देशभर के साधू-संत, दिल्ली में Hindu Sena ने कराई FIR दर्ज

तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। रविवार को हिंदू सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) के पास उदयनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तमिलनाडु के खेल और युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि की इस टिप्पणी पर भाजपा नेता से लेकर साधु-संत तक भड़के हुए हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर भी प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।
सनातन धर्म वर्षों से अस्तित्व में है और रहेगा: सतेंद्र दास
उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को लेकर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास (Acharya Satendra Das) ने कह, “सनातन धर्म को किसी भी मूल्य पर मिटाया नहीं जा सकता। सनातन धर्म लाखों वर्षों से अस्तित्व में है और रहेगा। उदयनिधि सनातन धर्म का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं। वे जो भी कह रहे हैं, वह शत प्रतिशत गलत है। सनातन धर्म आदि से आया है और अंत तक अस्तित्व में रहेगा।” इस विषय को लेकर एक और संत आचार्य चक्रपाणी (Acharya Chakrapani) ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं का उद्देश्य नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की बजाय सनातन धर्म से लड़ना है।”
कार्ति चिदंबरम ने उदयनिधि के बयान का किया समर्थन
गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन डीएमके के नेता हैं और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे हैं। इनकी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam) काफी समय से कांग्रेस (Congress) की पुरानी सहयोगी है और इस समय विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा भी है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और युवा कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम (Karthi Chidambaram) ने उदयनिधि के बयान का समर्थन किया है। अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी का कितना असर पड़ता है। साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी इस तरह के विवादित बयानों का गहरा प्रभाव पड़ना निश्चित है।
Also Read: तमिलनाडु सरकार के मंत्री Udhayanidhi का विवादित बयान, कहा- सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS