Rubika Murder Case: 20 हजार में हुआ था 20 टुकड़ों का सौदा, हत्याकांड में 9 गिरफ्तार, अब SIT करेगी जांच

झारखंड के साहिबगंज जिले में हुए रुबिका हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे होते जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलदार सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के पति दिलदार के पूरे परिवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब मामले की जांच का जिम्मा SIT के हाथ में सौंपा गया है। पुलिस ने अब तक मृतक के 18 टुकड़े को बरामद कर लिया है। हालांकि, अब तब रुबिका का सिर नहीं मिल सका है।
साहिबगंज रुबिका हत्याकांड में पुलिस को एक नई जानकारी मिली है। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो पता चला कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े छुपाने के लिए पैसों का सौदा हुआ था। इसके लिए दिलदार अंसारी के मामा मैनुल अंसारी और अपने पड़ोसी मोहम्मद मोइनुल अंसारी के साथ रुबिका की हत्या कर उसके शव के टुकड़े को ठिकाने लगाने के लिए 20 हजार रुपए में सौदा किया था।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 12 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है। एसआईटी ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी।
मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार होने वाले शख्स में युवती का पति दिलदार अंसारी, उसके माता-पिता और भाई भी शामिल है। पुलिस ने रुबिका के शव के 18 अंगों को अब तक बरामद कर लिया है, लेकिन अब भी मृतक महिला का सिर नहीं मिला है। संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने रविवार को मामले में चल रही कार्रवाई की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले की जांच एसआईटी के द्वारा की जा रही है। एसआईटी को जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी कर चार्जशीट अदालत में पेश करने के लिए कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS