हैदराबाद रेप-मर्डर केस: बड़ी से बड़ी हस्तियां भी रेपिस्ट एनकाउंटर से खुश, हैदराबाद पुलिस को दे रहे बधाईयां

हैदराबाद रेप-मर्डर केस: बड़ी से बड़ी हस्तियां भी रेपिस्ट एनकाउंटर से खुश, हैदराबाद पुलिस को दे रहे बधाईयां
X
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैदराबाद रेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों को मार गिराया गया है। इस पर अब बड़ी हस्तियों का भी बयान सामने आ रहा है। सभी हैदराबाद पुलिस को बधाई देते हुए उनका शुक्रिया अदा कर रहे है।

हैदराबाद में कुछ दिनों पहले महिला डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या के मामले ने देशभर के लोगों में दहला कर रख दिया था। जिसके चलते लोग सड़कों पर उतरे और पुलिस-कानून व्यवस्था को कोसते हुए नारेबाजी करने लगे। लेकिन अचानक आई एक खबर ने लोगों के मुंह से निकले शब्दों को ही बदल दिया। जहां हर कोई पुलिस और कानून व्यवस्था को मामले का जिम्मेदार ठहरा रहा था, वहीं अब सभी पुलिस को न्याय का प्रतीक करार दे रहे है। दरअसल, पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। जिसके बाद से लोगों के रिएक्शन का तांता लग गया। इस कड़ी में अब बड़ी हस्तियां भी आकर सामने से हैदराबाद पुलिस की तारीफों के पुल बांध रही है।

सबसे पहले नाम आता है अनुपम खेर का.. अनुपम खेर हर मामले में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है। इस मामले में उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दी। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा- 'चारों आरोपियों को मार गिराने के लिए बधाई और जय हो तेलंगाना पुलिस... चलो अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ अवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जो से बोलो जय हो'

एनकाउंटर को लेकर डॉ कुमार विश्वास ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ के लिए ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कुमार विश्वास ने सिर्फ हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'शुक्रिया हैदराबाद पुलिस'... वहीं दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास ने कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए लिखा- 'इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में खुशी 'न्यायिक व्यवस्था और राजनैतिक संकल्प-शक्ति' के प्रति गहरे अविश्वास की दुख भी है.. जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के बारे में सोचना ही होगा'

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय निशानेबाज है और बीजेपी से सांसद भी है। एनकाउंटर को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हैदराबाद पुलिस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'मैं हैदराबाद पुलिस और उनकी लीडरशिप सीनियर्स को बधाई देता हूं, जो पुलिस को एक पुलिस ती तरह काम करने की इजाजत देती है.. आप सभी को बता दें कि ये वो देश है, जहां अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रही हैं'

पंजाबी में अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी वीडियो के जरिए हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने खुद की एक वीडयो शूट की और उसको ट्वीटर पर शेयर किया। वीडियो में मंजिंदर कह रहे है कि 'भारत की हर बेटी की तरफ से और बेटी के हर पिता की तरफ से.. मैं हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देता हूं.. अगर आप चाहते है कि बलात्कार के मामलों में 5 दिनों के अंदर न्याय मिले तो इसे रिट्वीट जरुर करें'

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए आरोपियों के एनकाउंटर पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- 'शानदार काम हैदराबाद पुलिस, हम आपको सेल्यूट करते हैं'... इनके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खशी जताई है। हेमा मालिनी ने कहा- 'ऐसे लोगों का यही अंजाम होना चाहिए, मैं इससे बेहद खुश हूं', वहीं जया बच्चन ने कहा- 'देर आए, दुरुस्त आए... देर आए, बहुत देर आए..'

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि बेहद साहसिक एनकाउंटर है। कह सकते हैं कि न्याय मिल गया है। उन्होंने कहा कि कानूनी सवाल एक अलग विषय है। लेकिन मैं कह सकता हूं कि देश के लोग अब सुकून में हैं।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story