हैदराबाद रेप-मर्डर केस: बड़ी से बड़ी हस्तियां भी रेपिस्ट एनकाउंटर से खुश, हैदराबाद पुलिस को दे रहे बधाईयां

हैदराबाद में कुछ दिनों पहले महिला डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या के मामले ने देशभर के लोगों में दहला कर रख दिया था। जिसके चलते लोग सड़कों पर उतरे और पुलिस-कानून व्यवस्था को कोसते हुए नारेबाजी करने लगे। लेकिन अचानक आई एक खबर ने लोगों के मुंह से निकले शब्दों को ही बदल दिया। जहां हर कोई पुलिस और कानून व्यवस्था को मामले का जिम्मेदार ठहरा रहा था, वहीं अब सभी पुलिस को न्याय का प्रतीक करार दे रहे है। दरअसल, पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। जिसके बाद से लोगों के रिएक्शन का तांता लग गया। इस कड़ी में अब बड़ी हस्तियां भी आकर सामने से हैदराबाद पुलिस की तारीफों के पुल बांध रही है।
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an "ENCOUNTER". चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
सबसे पहले नाम आता है अनुपम खेर का.. अनुपम खेर हर मामले में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है। इस मामले में उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दी। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा- 'चारों आरोपियों को मार गिराने के लिए बधाई और जय हो तेलंगाना पुलिस... चलो अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ अवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जो से बोलो जय हो'
शुक्रिया #hyderabadpolice @hydcitypolice 🙏🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 6, 2019
एनकाउंटर को लेकर डॉ कुमार विश्वास ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ के लिए ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कुमार विश्वास ने सिर्फ हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'शुक्रिया हैदराबाद पुलिस'... वहीं दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास ने कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए लिखा- 'इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में खुशी 'न्यायिक व्यवस्था और राजनैतिक संकल्प-शक्ति' के प्रति गहरे अविश्वास की दुख भी है.. जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के बारे में सोचना ही होगा'
I congratulate the hyderabad police and the leadership that allows the police to act like police
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 6, 2019
Let all know this is the country where good will always prevail over evil
(Disclaimer for holier than thou- police acted swiftly in self defence)#Encounter#hyderabadpolice
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय निशानेबाज है और बीजेपी से सांसद भी है। एनकाउंटर को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हैदराबाद पुलिस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'मैं हैदराबाद पुलिस और उनकी लीडरशिप सीनियर्स को बधाई देता हूं, जो पुलिस को एक पुलिस ती तरह काम करने की इजाजत देती है.. आप सभी को बता दें कि ये वो देश है, जहां अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रही हैं'
On behalf of every daughter of India and on behalf of every father of a daughter, I thank #HyderabadPolice
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 6, 2019
RT if you want Justice in rape cases to be served within 5 days!#justiceforpriyanakareddy pic.twitter.com/m55jAHdfhv
पंजाबी में अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी वीडियो के जरिए हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने खुद की एक वीडयो शूट की और उसको ट्वीटर पर शेयर किया। वीडियो में मंजिंदर कह रहे है कि 'भारत की हर बेटी की तरफ से और बेटी के हर पिता की तरफ से.. मैं हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देता हूं.. अगर आप चाहते है कि बलात्कार के मामलों में 5 दिनों के अंदर न्याय मिले तो इसे रिट्वीट जरुर करें'
Great work #hyderabadpolice ..we salute u 🙏
— Saina Nehwal (@NSaina) December 6, 2019
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए आरोपियों के एनकाउंटर पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- 'शानदार काम हैदराबाद पुलिस, हम आपको सेल्यूट करते हैं'... इनके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खशी जताई है। हेमा मालिनी ने कहा- 'ऐसे लोगों का यही अंजाम होना चाहिए, मैं इससे बेहद खुश हूं', वहीं जया बच्चन ने कहा- 'देर आए, दुरुस्त आए... देर आए, बहुत देर आए..'
Baba Ramdev on Telangana encounter: What police has done is very courageous and I must say that justice has been delivered. Legal questions over it are a different matter, but I am sure people of the country are at peace now. pic.twitter.com/7WJcCoIM8z
— ANI (@ANI) December 6, 2019
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि बेहद साहसिक एनकाउंटर है। कह सकते हैं कि न्याय मिल गया है। उन्होंने कहा कि कानूनी सवाल एक अलग विषय है। लेकिन मैं कह सकता हूं कि देश के लोग अब सुकून में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS