केंद्र ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की साजिश रचने वाले सज्जाद गुल को आतंकी घोषित किया

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य शेख सज्जाद (Sheikh Sajjad) उर्फ सज्जाद गुल (Sajjad Gul) को आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया है। सज्जाद गुल जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में साल 2018 में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की साजिश में शामिल था। गुल छठा व्यक्ति है जिसे पिछले 15 दिनों में केंद्र के द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, सज्जाद गुल जम्मू-कश्मीर में हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले में फरार है। वह केंद्र शासित प्रदेश में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए युवाओं को सक्रिय रूप से कट्टरपंथी बना रहा है और उन्हें प्रेरित कर भर्ती कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि गुल टेरर फंडिंग में भी शामिल रहा है।
गुल लश्कर के कमांडरों में से एक है
मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, सज्जाद गुल को 14 जून 2018 में श्रीनगर के व्यस्त प्रेस एन्क्लेव इलाके में अपने 2 निजी सुरक्षा अधिकारियों के साथ प्रमुख पत्रकार बुखारी की हत्या करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के अन्य सदस्यों की मिलीभगत से आपराधिक साजिश रचने में शामिल पाया गया था।
सज्जाद गुल की आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) के तहत उसे आतंकवादी के रूप में नामित किया। बता दें कि 10 अक्टूबर 1974 को जन्मा गुल श्रीनगर के रोज एवेन्यू कॉलोनी एचएमटी शाल्टेंग का रहने वाला है। गुल लश्कर के कमांडरों में से एक है। वह 37वां व्यक्ति है जिसे केंद्र के द्वारा नामित आतंकवादी घोषित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS