Sakshi Murder Case: आरोपी साहिल ने कबूला गुनाह, कोर्ट ने दी दो दिन की पुलिस रिमांड

Sakshi Murder Case: दिल्ली के रोहिणी में शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की हत्या (Sakshi Murder) करने वाला साहिल पीड़िता के अपने रिश्ते को खत्म करने के फैसले से परेशान था। पुलिस (Delhi Police) के द्वारा पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही, उसने कहा कि उसे अपने किए पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है। साक्षी की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी साहिल (Sahil) पहले रिठाला गया और फिर वहां पर हथियार को फेंक दिया। इसके बाद वह बस से बुलंदशहर चला गया। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तकरीबन 10 मिनट बाद पुलिस को दी। साक्षी मर्डर केस के आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
साहिल ने अपना फोन बंद कर लिया था
साक्षी की हत्या करने के बाद से ही साहिल का फोन बंद आ रहा था, जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है। यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) पहुंचने के लिए उसने दो बसें बदली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल पुलिस के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा है। वह पुलिस को गुरमाह करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, अब पुलिस आरोपी साहिल को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
Sahil's phone was switched off since the murder and it has been recovered by the Police. Sahil had changed two buses to reach Bulandshahr. He has not been able to answer a few questions by the Police. He is doing this to perhaps mislead the Police. He will be taken on remand for…
— ANI (@ANI) May 30, 2023
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की साक्षी की बेरहमी से हत्या (Sakshi Murder) कर दी गई। बीते सोमवार को ही साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sakshi Post Mortem Report) भी सामने आ गई थी। इसमें सामने आया कि साक्षी (Sakshi) के शरीर पर चाकू से 16 बार वार किया था, जिसमें उसके पेट में 10 और गर्दन पर 6 बार हमला किया गया था। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि साक्षी के सिर पर किसी भारी चीज से भी हमला किया गया था।
क्या थी घटना
यह घटना रविवार की रात दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में घटित हुई थी। जहां साहिल नाम के आरोपी ने 16 वर्षीय नाबालिग साक्षी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साहिल और साक्षी कई दिनों से रिलेशनशिप में थे। बीते दिन साक्षी और साहिल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद साहिल ने साक्षी पर चाकू से एक के बाद एक लगातार 16 बार वार किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS