समाजवादियों के फिर बिगड़े बोल, एक और मंत्री का जयाप्रदा पर विवादित बयान

समाजवादियों के फिर बिगड़े बोल, एक और मंत्री का जयाप्रदा पर विवादित बयान
X
समाजवादी पार्टी के नेताओं का विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। इसी बीच आजम खान के बयान के बाद अब पार्टी पंडित सिंह ने जयाप्रदा को लेकर कहा कि 'जयाप्रदा महिला नहीं, बहुत ऊंची चीज हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता अपनी अलग ही धुन में मस्त हैं। उन्हें विवादित बयान देने की जैसे आदत हो गई है। पार्टी के ही पंडित सिंह ने जयाप्रदा को लेकर कहा कि 'जयाप्रदा महिला नहीं, बहुत ऊंची चीज हैं' ।

उन्होंने ये बयान आजम खान द्वारा दिए जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा। साथ ही पंडित सिंह ने कहा कि आजम खान की अपनी सोच होगी पर अगर आपको लगता है कि जया प्रदा महिला है... वह महिला नहीं बड़ी ऊंची चीज हैं।

बता दें कि रविवार को आजम खान ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि हम जिसकी ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए जिससे दस साल अपना प्रतिनिधित्व कराया उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे मैं तो 17 दिनों में पहचान गया कि इनके नीचे की अंडरवियर का रंग खाकी है।

आजम खान के इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। जयाप्रदा ने भी जमकर आलोचना की। महिला आयोग ने स्वतः मामले को संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। साथ ही चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की अपील की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story